पिछोर विधायक KP सिंह कक्काजू का VIDEO वायरल: घरों में दूसरे मर्द सोने आते है

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर विधानसभा से आ रही है। जहां आज कांग्रेसी विधायक केपी सिंह कक्काजू का एक वीडियों बायरल हो रहा है। इस वीडियों में एक सभा को संवोधित करते हुए पिछोर विधायक दिखाई रहे है। इस वीडियो में केपी सिंह का एक बयान सामने आया है जिसमें वह महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए दिखाई दे रहे है। इसे लेकर अब भाजपा केपी सिंह पर सबाल खडे कर रही है।
आज जो वीडियों बायरल हुआ है उसमें केपी सिंह कक्काजू कहते हुए दिख रहे है कि जिन औरतों के पति बूढ़े होते हैं। उन औरतों के साथ रात को दूसरे मर्द सोने आते हैं। उनके पतियों से कुछ होता नहीं है उनके बस की कुछ है नहीं। हांलाकि इस वीडियों को कांट पक पेश किया गया है। स्वतंत्र शिवपुरी इस वायरल वीडियों की पुष्टि नहीं करता। इस वीडियों के सामने आने के बाद भाजपा ने इस वीडियों पर कहा कि यह है लाडली बहनों के प्रति कांग्रेस का बयान। इस तरह से भाजपा ने इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई है।