बेटे को BIRTH DAY पर गिफ्ट देने के लिए खून बेचने आया युवक,खून के खरीददार नहीं मिले तो मोबाईल चुरा रहा था, पब्लिक ने रंगे हाथों पकड लिया,जमकर कुटाई

शिवपुरी। आपने सुना होगा कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए लोग किस हद तक मेहनत करते है। जिससे वह अपने बच्चों की मनो कामना पूरी कर सके। परंतु इसी बीच ऐसी खबर सामने आई है। जहां एक पिता अपने बच्चे को बर्थडे पर गिफ्ट देने के लिए मोबाईल की चोरी कर रहा थ। युवक को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड लिया और युवक की जमकर खेर खबर ली। लोगों की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। युवक को पुलिस थाने ले जाया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार शहर के झींगुरा कॉलोनी का रहने वाला राजेश श्रीवास्तव उपचार करने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती था आज उसने अपना 15-20 हजार रुपए की कीमत का मोबाइल पलंग पर चार्ज पर लगा दिया था इसी दौरान एक चोर ने आकर राजेश के मोबाइल को चोरी कर लिया लेकिन वार्ड में मौजूद लोगों ने चोर को मोबाइल चोरी करते हुए देख लिया और उसकी पकड़ कर मारपीट कर दी।

चोरी का मोबाइल बरामद और चोर के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में अपने देवर का उपचार करा रही खोड़ गांव की रहने वाली संगीता वंशकार पहुंची जिसने बताया कि आज सुबह उसकी एक रिश्तेदार ममता वंशकार जो मेरे देवर से मिलने जिला अस्पताल पहुंची थी उसका भी मोबाइल किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया।

इसके अतिरिक्त नावली गांव की रहने वाली महिला गुड्डी जाटव ने बताया कि मेरी बहन के उपचार के लिए में अस्पताल में रुकी हुई थी बुधवार की रात मेरा कीपैड वाला मोबाइल चोरी हो गया मोबाइल के कवर में ढाई हजार रुपये रखे थे वह भी चोरी हो गये। हालांकि चोर ने महिला के मोबाइल चोरी करने से साफ इनकार कर दिया।

खून बेचने आया था जिला अस्पताल चोर
मौके पर मौजूद लोगों ने जब पूछताछ की तो चोर ने अपना नाम बृजेश धाकड़, खटका-गोपालपुर गांव रहने वाला है। बृजेश ने बताया कि उसे पैसों की सख्त आवश्यकता थी। अस्पताल के दो युवकों से उसकी बात खून बेचने को लेकर हो गई थी। वह अस्पताल में अपने खून को बेचने आया हुआ था। जब उसे खून खरीदने वाले दो लड़के नहीं मिले तो उसने पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए एक मरीज के पलंग से मोबाइल को चोरी कर लिया। पकड़े गए चोर बृजेश धाकड़ का कहना है कि उसके बेटे का आज जन्मदिन था इसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी। कोतवाली पुलिस आरोपी चोर से पूछताछ कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *