FACEBOOK के जरिए युवक ने ONLINE मंगाया DJ: आरोपीयों ने ठग लिए 27 हजार रूपए,शिकायत

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर आए युव​क आनलाईन ठगी का शिकार हो गया। ठग ने युवक को झांसे में लेकर 27 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली। इसकी शिकायत पीड़ित ने गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई है।

पाती चक्क गांव के रहने वाले नरेंद्र लोधी ने बताया कि वह डीजे का व्यवसाय शुरू करना चाहता था। इसके लिए उसने ऑनलाइन डीजे सर्च करना शुरू कर दिए थे। फेसबुक पर उसे 3 लाख रुपए का एक डीजे सेट पसंद आया था।

फेसबुक पर डले हुए नंबरों से संपर्क किया। जहां उसकी बात दिल्ली के लाजपत नगर के रहने वाले अमित कुमार से हुई थी। अमित ने बताया कि ट्रांसपोर्ट के भुगतान करने के लिए उसे पहले 3 हजार रुपए खाते में डालने होंगे इसके बाद डीजे उसके घर पहुंच जाएगा तब उसे पूरा भुगतान करना होगा। अमित की बात से सहमत होने के बाद नरेंद्र ने उसके फोनपे नंबर पर 3 हजार रुपए डाल दिए थे। नरेंद्र ने बताया कि 5 सितंबर को मेरे मोबाइल पर अमित कुमार का फोन आया कहा कि डीजे मेरे पास पहुंचने वाला है।

इससे पहले उसे और भुगतान करना होगा। इसके बाद नरेंद्र ने 24 हजार 500 रुपए उसके खाते में फोनपे डाल दिए, लेकिन 5 सितंबर को डीजे नहीं पहुंचा। जब अमित से बात की तो वह और पैसों की मांग करने लगा। पीड़ित ने एसपी ऑफिस पंहुचकर पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर पैसे वापस दिलाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *