बैराड में चोरों का आतंक: दो दुकानों के ताले तोडकर बीडी बिंडल सहित किराने का सामान चुरा ले गए चोर

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के बैराड कस्बे से आ रही है। जहां चोरों ने एक के बाद एक दो किराना दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। चोर एक दुकान में चोरी करने में सफल रहे, लेकिन एक दुकान के चोर ताले नहीं तोड़ सके। बैराड़ थाना पुलिस ने एक दुकानदार की शिकायत पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
नगर परिषद के पास बरौद रोड पर किराना दुकान चलाने वाले बंटी गुप्ता ने बताया कि आज गुरुवार सुबह जब मैं अपनी दुकान खोलने गया था। वहां मेरी दुकान के ताले टूटे पड़े थे। दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। दुकान के गल्ले में रखे 7 हजार नकदी और पान मसाला, बीड़ी सहित करीब 10 हजार रुपए का सामान चोरी हो गया।
बंटी गुप्ता ने बताया कि मेरी दुकान के सामने गर्ग किराना स्टोर के भी ताले तोड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन सेंट्रल लॉक लगे होने के कारण चोर दुकान में नहीं घुस पाए।बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि एक दुकान में चोरी हुई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।