BREAKING NEWS: संत रामपाल के सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओ से भरी पिकअप ओवरटेक करते समय पलटी, 3 की मौत, एक दर्जन घायल

शिवपुरी। खबर कोतवली क्षेत्र से आ रही है सत्संग में शामिल होकर बैतूल से ग्वालियर जा रहा श्रद्धालुओं से भरा आइशर मिनी ट्रक कोतवली क्षेत्र के परमजीत ढावा के पास फोरलेन हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई है करीब दो दर्जन सवार इस सड़क हादसे में घायल हुए है। मिनी ट्रक में पार्टीशन कर श्रद्धालुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था जिनमें महिला-पुरुष, बुजुर्ग सहित बच्चे भी शामिल हैं। अब 35 सवारियों की सूचि सामने आ चुकी है।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर, भिंड और ग्वालियर के आसपास के क्षेत्र के रहने वाले सभी श्रद्धालु दिनांक 5 सितंबर को बैतूल में आयोजित बाबा रामपाल के सत्संग में शामिल होने के लिए आइशर मिनी ट्रक में सवार होकर बैतूल के लिए निकले थे। सत्संग में शामिल होने के बाद सभी श्रद्धालु बुधवार की दोपहर आईसर मिनी ट्रक में सवार होकर वापस बैतूल से ग्वालियर की ओर रवाना हुए थे।
आइशर मिनी ट्रक के ड्राइवर जीतेन्द्र ने बताया रात ढाई से तीन बजे के लगभग मिनी ट्रक सिंहनिवास गांव के पास से होकर गुजर रहा था इसी दौरान एक ट्रक ने ओवरटेक करते वक्त हमारे मिनी ट्रक में कट मार दी थी जिससे मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस सड़क हादसे में गंगा सिंह नरवरिया उम्र 65 वर्ष निवासी वक्सीपुर जिला भिंड, भंवर सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी ड़ोंगरपुरा जिला भिंड और राम सिंह कुशवाह उम्र 70 वर्ष ग्राम वनबार थाना चिनोर जिला ग्वालियर की मौत हुई है शेष सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज में जारी है।