पति को मेरे चरित्र पर संदेह है,चौपाल पर बैठने बाले लोगों पर आरोप लगाकर पति मारता पीटता है, मुझे तलाक दिलाओ

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपने पति पर चरित्र संदेह का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके चरित्र पर संदेह करता है। वह उसे आए दिन मारपीट करता है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए गोपालपुर निवासी एक महिला ने बताया है कि उसका पति बीते लंबे समय से उसके चरित्र पर संदेह करते हुए उसके साथ आए दिन मारपीट करता है। उसके घर के बाहर चौपाल पर आकर लोग बैठते है तो वह उन्हीं लोगों पर मेरे चरित्र को लेेकर आरोप लगाता है और जमकर मारपीट करते हुए घर से निकाल देता है। पीडिता ने बताया कि कई बार तो ऐसी हालात निर्मित होती है कि उसे गेंत और बाडे में सोना पडता है। जिसके चलते पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से पति से तलाक दिलाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *