भैसों को पानी पिलाने कुएं से पानी निकाल रहा था 18 साल का पवन, कुएं में जा गिरा,मौत

शिवपुरी। खबर जिले के अमोलपठा चौकी क्षेत्र के थरखेडा गांव से आ रही हैं जहां एक 18 साल के युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस चौकी में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर​ विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार थरखेडा गांव का रहने वाला 18 साल का पवन बघेल पिता रामकृष्ण बघेला आज दोपहर अपनी भैंसों को चराने के लिए जंगल में गया हुआ था। जंगल के बीच एक कच्चा कुआं था जो बारिश के चलते लबालब भरा हुआ था। पवन अक्सर अपनी भैंसों को उसी कुएं में से पानी निकालकर पिलाता था।

आज दोपहर पवन अपनी भैंसों को प्लास्टिक के डिब्बे के जरिए कुएं से पानी निकाल कर पिला रहा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया। चूंकि पवन को तैरना नहीं आता था। इसी के चलते कुएं में डूबने से उसकी मौत हो गई। पवन को कुएं में गिरता गांव के बुजुर्गों ने देखा था। लेकिन जब तक बुजुर्गों ने गांव के लोगों को सूचना दी, तब तक पवन कुएं में पूरी तरीके से डूब गया था। पवन को कुएं की तलहटी में से ग्रामीणों के द्वारा निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *