कोलारस से फरार चल रहा 5 हजार का इनामी बदमाश ग्वालियर से कट्टे के साथ गिरफ्तार

शिवपुरी।खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना पुलिस ने कई सालों से फरार चल रहे ग्वालियर जिले के रहने वाले पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और दो ज़िंदा कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। बता दें कि शिवपुरी पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बदमाशों की धरपकड़का अभियान चला रही है।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया कि सूचना मिली थी एक बदमाश अवैध हथियार के साथ देहरदा गणेश गांव के पास वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी के पास से देशी कट्टा और दो ज़िंदा कारतूस मिले। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दामोदर उर्फ दम्मो गुर्जर पुत्र बाले सिंह गुर्जर उम्र 28 साल नि. बसई कला थाना भंवरपुरा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया था।
पुलिस को आरोपी के पास से देशी कट्टा और दो ज़िंदा कारतूस मिले। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दामोदर उर्फ दम्मो गुर्जर पुत्र बाले सिंह गुर्जर उम्र 28 साल नि. बसई कला थाना भंवरपुरा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया था। आरोपी ने वर्ष 2021 में गोपालपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी पर पांच हजार का इनाम था तभी से आरोपी फरार चल रहा था