WHATS- APP और FACEBOOK पर यशोधरा राजे सिंधिया और सिंधिया परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के खोड चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां दो युवकों ने सोशल साईड पर सिंधिया परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर के मामले में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार शिवाजी राजा पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह चौहान उम्र 26 साल निवासी बक्सनपुर ने खोड चौकी में शिकायत करते हुए बताया ग्राम पंचायत गणेशखेडा वाट्सएप ग्रुप में आरोपी जीतेन्द्र लोधी पुत्र भगवत सिंह लोधी निवासी गणेशखेडा ने और फेसबुक पर भरत सिंह लोधी पुत्र लेखराज लोधी निवासी गणेशखेडा ने अभद्र एवं असम्मानजनक टिप्पडी कर राजनैतिक एवं सामजिक व्यक्तिों पर अभद्र एवं असम्मानजनक टिप्पडी की है।
पीडित शिवाजी राजा चौहान ने बताया है कि उक्त दोनों आरोपीयों ने शोसल साईड पर सिंधिया परिवार और यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ अर्मायादित टिप्पणी की है। पीडित ने बताया है कि उसकी आस्था सिंधिया परिवार से है। जिसके चलते उसे इस पोस्ट से आहत पहुंची है। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ धारा 153,505 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।