फांसी लगाकर युवक ने जीवन लीला समाप्त कर ली,रस्सी टूटी, लाश नीचे गिरी

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के रामगढ से पास स्थिति जंगल से आ रही है। जहां आज 35 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बैरसिया गांव का रहने वाला 35 साल का गुड्डा पिता रमेश आदिवासी मंगलवार की दोपहर 3 बजे घर से लापता था। गुड्डा रात में घर वापस नहीं लौटा। सुबह परिजनों ने गुड्डा की तलाश शुरू की थी। गुड्डा का शव गांव से 2 किलोमीटर दूर रामगढ़ के जंगल में पड़ा मिला।
पुलिस को गुड्डा के गले में रस्सी का फंदा मिला है। लेकिन शव जमीन पर पड़ा हुआ था। गुड्डा के शव के पास एक पेड़ पर रस्सी भी टूटे हुए हाल में लटकी हुई थी। संभवत गुड्डा ने प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर सुसाइड किया होगा। रस्सी टूटने से उसका शव जमीन पर गिरा होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।