शिवपुरी से BOLERO और SWIFT CAR को चुराकर मुरैना में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे आरोपी,अंन्तर्राज्जीय चोर गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस को कार चोरी के मामले में बडी सफलता हाथ लगी है। आज पुलिस ने उक्त चोरों से दो कार भी बरामद कर ली है।
जानकारी के अनुसार बीते 7 अगस्त को कोतवाली पुलिस को पीडित फरियादी ने बताया कि उसकी बोलेरो कार घर से बाहर से चोरी हो गई है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने नगर निरीक्षक विनय यादव को दिए। विनय यादव ने एसपी और एसडीओपी अजय भार्गव के निर्देशन में एक टीम बनाकर इस बुलेरो की खोज करने का टास्क दिया।
इस मामले को लेकर पुलिस ने जब सायबर सेल और सीसीटीव्ही कैमरों की तलाश की तो सामने आया कि उक्त बुलेरों को मुरैना की और ले जाया गया है। तत्काल पुलिस टीम को मुरैना भेजा गया एवं लिंक जोड़कर पुलिस टीम चोरी के आरोपियों तक पहुँची एंव प्रकरण में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी गई बोलेरो कार UP 93 Z 2507 को बरामद किया गया साथ ही आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भी जप्त किया गया ।
आरोपियों द्वारा वोलेरो को मोडिफाइड कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उसका प्रयोग किया जा रहा था जिससे उक्त प्रकरण में धारा 420,411, 120बी भादवि का इजाफा किया गया एवं आरोपियों से अन्य चोरियों के अपराधों में पूछताछ जारी है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि दीपक पलिया, उनि कृपाल राठौर (सायवर), सुमित शर्मा, नरेश यादव, विकाश चौहान ( सायवर सैल), भूपेन्द्र यादव, भोला,अजीत,अजय यादव,देवेन्द्र रावत महिला आर रश्मि भार्गव की विशेष भूमिका रही।