जिले में खुलेआम जारी है मौत का खेल: आज फिर 21 साल के युवा की स्मैक ने ली जान

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से सेसई सडक से आ रही है। जहां आज स्मैक के नशे ने एक और घर के चिराग को बुझा दिया है। आज स्मैक के आॅवरडोज के चलते एक युवक की मौत हो गई है। युवक का शव पुराने पुल के नीचे झाडियों में मिला है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र के वरोद गांव का निवासी दौलत बाथम उम्र 21 साल मछली बेचने का काम करता है। मंगलवार शाम उसने झांसी से मछली की पेटी शिवपुरी मंगवाई थी। मछली की पेटी लेने वह मंगलवार शाम बाइक से अपने गांव वरोद से शिवपुरी जा रहा था, लेकिन वह शिवपुरी नहीं पहुंचा। इसके बाद उसका शव आज सेसई गांव के पुराने पुल के नीचे झाड़ियां में मिला। शव के पास में एक बाइक भी मिली है। उसके हाथ में नशे की सिरिंज भी लगी हुई है। संभवत युवक की मौत नशे के ओवरडोज से होना बताया जा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *