हाईवोल्टेज ड्रामा: सरकारी कर्मचारी अपनी GF से WHATS-APP पर बात कर रहे थे, चैट भाई ने पढ ली, आफिस के बाहर बुलाकर कुटाई

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस से आ रही है। जहां आज एक शासकीय कार्यालय के बाहर एक कर्मचारी की जमकर कुटाई हुई है। जब कुटाई के पीछे की बजह सामने आई तो मामला पूरा पलट गया। यह कुटाई कर्मचारी की जीएफ के भाईयों ने आकर दी है। अब मामला प्रेम प्रसंग का होने के चलते इस मामले में कर्मचारी ने पुलिस ने पास भी जाना उचित नहीं समझा। यह मामला अब सरकारी अधिकारी की पत्नि के पास भी पहुंच गया है। जहां अब घर में ग्रह क्लेश जारी है। आज दिन भर से यह हाईवोल्टेज ड्रामा पूरे कोलारस में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार कोलारस में पदस्थ एक विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी किसी युवती से फोन पर बाट्सएप पर बात करते थे। जिसके चलते युवती के भाईयों ने अधिकारी और युवती के बीच की चेंटिंग देख ली। जिसके चलते उसके भाई अधिकारी के कार्यालय जा पहुंचे। जहां भाईयों ने कॉल कर इस अधिकारी को कार्यालय के बाहर बुलाया और बुलाकर जमकर कुटाई कर दी। बताया जा रहा है कि यह मनचला कर्मचारी शिवपुरी की किसी युवती से फोन पर चैटिंग करता था और इसी दौरान यह घटना हुई है।
कुटाई करने के बाद घायल अवस्था में कर्मचारी चिकित्सक के पास पहुंचे और वहां मल्हम पट्टी कराकर बिना पुलिस को शिकायत कर अपने घर जा पहुंचे। अब इस मामले की खबर अधिकारी के परिजनों और पत्नि को लग गई। माता पिता जो कि बाहर रहते है वह भी इस मामले की सूचना मिलने के बाद कोलारस पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी शिक्षा विभाग में पदस्थ था जो कुछ समय से कार्यालय में अटैचमेंट पर था। बताया जा रहा है कि इस कर्मचारी के यहां एक बेटा भी है और उसके बाद भी यह इस तरह की हरकत को अंजाम दे रहा था। बताया यह भी जा रहा है कि इस घटनाक्रम के बाद इन महाशय को तत्काल प्रभाव से अटैचमेंट समाप्त कर मूल पद पर भेज दिया है।