कायस्थ समाज ने मंत्री यशोधरा राजे सेे की पुरानी शिवपुरी चौराहे को श्री चित्रगुप्त चौराहा बनाने की मांग

शिवपुरी। बीते रोज भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर पुरानी शिवपुरी में स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पहुंचकर भगवान चित्रगुप्त जी के दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कायस्थ समाज शिवपुरी के नगर अध्यक्ष हरिओम श्रीवास्तव, महिला नगर अध्यक्ष सांध्या श्रीवास्तव, कायस्थ समाज एकता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट आशीष श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी की उपाध्यक्ष मीनल अस्थाना सहित शिवपुरी शहर के गणमान्य कायस्थ बंधुओं ने उनका फूल मालाओं एव शॉल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कायस्थ समाज शिवपुरी एव कायस्थ समाज एकता समिति के अध्यक्ष एव सदस्यगणों सहित सभी उपस्थित सभी सम्माननीय कायस्थ बंधुओं द्वारा पुरानी शिवपुरी चित्रगुप्त मंदिर के पास स्थित गोलंबर (चौराहे)का नामकरण भगवान चित्रगुप्त जी के नाम पर किए जाने तथा इस गोलंबर (चौराहे) का पुनर्निर्माण /सौंदर्यकरण कराए जाने की मांग की गई।

कायस्थ समाज की इस जायज मांग पर श्री सिधिया ने तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को बताते हुए विधायक फंड से भगवान चित्रगुप्त मंदिर के पास स्थित गोलंबर (चौराहे) के पुनर्निर्माण/सौंदर्यकरण कराये जाने का प्रस्ताव अपने निजी सचिव को दिया और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किए जाने का आश्वासवान दिया एव कायस्थ समाज के कार्यक्रम के अंत में श्रीमंत सिंधिया को भगवान श्री चित्रगुप्त जी की तस्वीर एव कलम स्मृतिचिन्ह के रूप में भेट की गई इसके बाद सभी उपस्थित सम्माननियो समाजबंधुओं के प्रति आभार प्रदर्शन विष्णु श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन हेमलता चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कायस्थ समाज के सदस्य हरिओम श्रीवास्तव, अचल श्रीवास्तव, मुकेश गौड, भव्याश श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, श्रीबल्लभ श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, बसंत श्रीवास्तव, शैलेश भटनागर , विवेक श्रीवास्तव, अवनीश सक्सेना, अविनाश सक्सेना, आलोक श्रीवास्तव एड, आलोक अस्थाना एड, विकाश श्रीवास्तव एड,नीलेश श्रीवास्तव, मंदिर ट्रस्टी गणपति स्वरूप श्रीवास्तव, जसपत श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव(प्रदेशसचिव ABKM), के. एन.श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष आभा का महासभा अशोक श्रीवास्तव,प्रियशरण श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव(डेनी), अरुण श्रीवास्तव शिक्षक, अचलेश जौहरी, मनोज निगम, जीतेंद्र श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव,श्रीमति हेमलता चौधरी, श्रीमति मीनल भटनागर (एबीकेएम) श्रीमति पूजा सक्सेना, श्रीमति सुभाष श्रीवास्तव, रितु श्रीवास्तव ज्योति श्रीवास्तव टीम सहित अनेकों गणमान्य कायस्थ बंधू उपस्थित रहें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *