साहब! पुलिस ने हमारे गांव के निर्दोष लोगों को शराब के झूठे केस में फंसा दिया है,SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। ग्राम उटवाहा थाना दिनारा ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि पुलिस द्धारा उदवाहा ग्राम के ग्रामीणों को झूठे केस में फंसा दिया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने आज शिवपुरी पहुंचकर एसपी से दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम उटवाहा में शराब के संबंध में पुलिस ने छापा मारा जिसमें किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तारी पुलिस में नहीं की जो भी उस समय यहा दारू बनाने का कार्य कर रहे थे लेकिन कार्यवाही में दर्शाने के लिये पुलिस द्वारा ग्राम उटवाहा के निर्दोश लोगों का नाम दर्ज कर प्रकरण बनाया गया है।
बताया कि शराब माफियाओं के द्वारा लाखो रूपये कि रिश्वत लेकर उपनिरीक्षक धनरा चौकी नीरज राणा ने यह प्रकरण बनाया तथा सिपाही अंकित सिंह तथा रामअवतार सिंह उनके प्रमुख सहयोगी जो शराब माफियाओं को सुरक्षा तथा निगरानी प्रदान करने तथा लाखो रूपये कि रिश्वत वसूलने का कार्य करते हैं।
बताया कि ग्राम उटवाहा कि आवादी 600 लोगो कि है फिर भी पंचनामा में ग्राम के किसी भी सदस्य का नाम शामिल नहीं है पंचनामा शराब माफियाओं के निजी डीलर विक्रम सिंह पुत्र सुहान सिंह ग्राम डिकोली थाना स्क्शा जिला झासी कल्ली पुत्र नाथूरान परिहार ग्राम बस थाना सीहोर बब्बू कुशवाह दिनारा जो कि कच्ची शराब बेचने का कार्य करते हैं उन्हें अंकित सिंह तथा समजवतार संरक्षण प्राप्त है उन्हीं को पंचनामा में शामिल कर कार्यवाही की जा रही है यह दोनों सिपाही पिछले कई वर्षों से धनरा चोकी दिनारा पर पदस्थ होकर अवैध शराब के कारोबार को सुरक्षा प्रदान कर लाखो कि वसूली कर रहे है।
जबकि कच्ची शराब बनाने का प्रमुख कार्य ग्राम उटवाहा के अन्य अपराधी प्रवृत्ती के. लोग करते हैं जिनका मुख्य व्यावसाय अवैध कच्ची शराब तथा अन्य अपराधिक कार्य है तथा इसमें इनकी सहायता अंकित सिंह आर-595 तथा रामअवतार सिंह आर 678 लाखो की रिक्त लेकर संरक्षण प्रदान करने का कार्य करते है इस प्रकरण में श्रीमान अधीक्षक महोदय मौक पर जाकर के समस्त ग्रामवासीओ से चर्चा करके तथा जिस स्थान पर भटटी के 1 तथा 02 पाई गई है।
उस जमीन के मालिक की जांच कर उचित कार्यवाही कर ग्राम उटवाहा विशाल गुर्जर रामहेत पाल प्रेमसिंह पाल, अरविन्द पाल तथा करन सिंह परिहार सौरभ परिहार महेन्द्र परिहार अज्जू परिहार को न्याय दिलाने ग्रामवासी कच्ची शराब कारोबार से बहुत पीडित एवं अपमानित है ग्रामीणों ने बताया कि अपने ग्राम को कच्ची शराब से मुक्त कराकर सम्मान प्राप्त ग्राम बनाना चाहते है एव दोषियों को सजा व निर्दोशों को न्याया दिलाने को लेकर ग्रामीणो ने एकत्रित होकर एसपी से मदद की गुहार लगाई है।