बेटे की मौत के बाद बच्चों को छोड़ संबल योजना की राशि लेकर बहू दूसरे के साथ रहने लगी है,कलेक्टर से शिकायत

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवक ने अपनी बहु के खिलाप शिकायत दर्ज करायी है। युवक का आरोप है कि मेरे बेटे कीर मौत के बाद वहु के द्धारा संबल योजना की राशि लेकर दूसरे युवक के साथ रह रही है। जबकि वह अपने बच्चों को छोड़कर चली गयी है। जिनके भरण पोषण की राशि को वह अपने खाते में लेकर चली गयी है। युवक ने बहु पर पर कार्यवाही कराने को लेकर कलेेक्टर से मदद की गु​हार लगाई है।

जानकारी के अनुसार प्यारेलाल लोधी पुत्र बृखभान लोधी निवासी राजनगर तहसील ​खनियाधाना ने बताया कि मेरी बहु वंदना के द्वारा मेरे पुत्र से पूर्व मनोज लोधी के साथ विवाह किया था। इसके बाद मेरे पुत्र मातादीन के साथ विवाह किया मेरे पुत्र मातादीन की मृत्यु होने पर संबल योजना के तहत वंदना को जो 2 लाख रूपये की राशि मिली थी उसे लेकर वह घर से चली गई है। वंदना अपने 4 छोट छोटे बच्चों को छोड़कर चली गई है। वंदना जो कि धन की लालची है।

बताया कि में व मेरी पत्नी वृद्ध व्यक्ति हैं में जैसे तैसे अपना व अपनी पत्नि का भरण पोषण जैसे वैसे करता था किन्तु 4 छोटे छोटे बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी मुझ पर आ गई है में बच्चों एवं अपना तथा अपनी पत्नि का भरण पोषण करने में असमर्थ हूँ। वंदना के द्वारा 2 लाख रूपये की राशि में से कुछ राशि निकालकर खुर्दबुर्द कर दी गई है जबकि उस राशि पर बच्चों का भी बराबर का अधिकार था।

युवक ने मांग की है कि वंदना के विरूद्ध कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि वंदना शेष राशि को खाते से निकाल न सके जो राशि वंदना के खाते में संबल योजना के तहत डाली गई थी शेष राशि को बच्चों को दिलवाई जाये ताकि उनका भरण पोषण हो सके व शिक्षा दीक्षा मिल सके। अन्यथा की स्थिति में बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जावेगा जिसकी जिम्मेदारी वंदना रहेगी। उसके बैंक खाते में होल्ड लगवाये जाने तथा शेष राशि जो कि पति मातादीन की मृत्यु के बाद संबल योजना के तहत वंदना के खाते में डाली। गई थी उसे बच्चों को दिलवाये जाने की गुहार युवक ने कलेक्टर से लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *