बेटी के लिए पिता का दर्द: बेटी सप्लीमेंट्री का पेपर देने गई थी पर सेंटर कर्मचारियों ने उसे अनुपस्थित कर दिया,कार्यवाही की मांग

शिवपुरी। मंगलवार को जनसुनवाई में एक पिता ने अपनी बेटी के लिए कलेक्टर से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। पिता का कहना है कि उसकी बेटी ने कक्षा 12वीं अंग्रेजी विषय में सप्लीमेंट्री आने के बाद परीक्षा दिये जाने के बाद भी पुत्री को अनुपस्थित कर दिया गया है। जिस पर से पिता ने जांच के बाद सम्बन्धितों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं पुत्री के द्वारा दी गई परीक्षा का समस्त रिकॉर्ड उपलब्ध करवाकर पुत्री का सही परिणाम घोषित करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार महावीर प्रसाद सिंघल निवासी बैराड़ ने बताया कि मेरी बेटी खुशी सिंघल जिसने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी किन्तु पुत्री की अंग्रेजी विषय में सप्लमेंट्री आ गई थी जिसकी परीक्षा पुत्री के द्वारा दिनांक 17 जुलाई 2023 को दी थी। मेरी बेटी ने यह परीक्षा गर्वमेंट हायर सेकेन्डरी स्कूल भटनाबर सेंटर से दी थी
महावीर ने बताया कि उक्त परीक्षा केन्द्र के कक्ष क्रमांक 08 में बैठकर दी थी। परीक्षा सीट पर कक्ष के अंदर लगे पर्यवेक्षकों के द्वारा हस्ताक्षर नहीं करवाये जिसके कारण मेरी पुत्री को उक्त परीक्षा के परिणाम में अनुपस्थित के रूप में घोषित किया गया है। पर्यवेक्षक का नाम राजेश वर्मा पदस्थ नानौरा ग्राम ममता धाकड पदस्थ आनंदपुर झिरी तथा सी.एस आर.पी जाटव, बैठक व्यवस्थापक परमाल धाकड़, सुखलाल धाकड़ के द्वारा पेपर सीट पर हस्ताक्षर हुए हैं कि नहीं इसकी जाँच नहीं की गई है।
कक्ष में लगे कर्मचारियों के द्वारा जो जानबूझकर लापरवाही की गई है जिसके कारण मेरी पुत्री का भविष्य अंधकारमय हो गया है। उक्त लापरवाही के कारण मेरी पुत्री को परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित घोषित कर दिया गया है।
मेरी पुत्री के द्वारा परीक्षा केन्द्र के कक्ष कमांक 08 में बैठकर परीक्षा दी थी। में अपनी पुत्री के द्वारा दी गई उक्त परीक्षा का समस्त रिकॉर्ड निकलवाना चाहता हूँ। कलेक्टर से शिकायत करते हुए मांग की है कि लापरवाही पूर्वक कार्य करने वाले सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाए एवं मेरी पुत्री के परीक्षा परिणाम में संशोधन करवाकर सही रूप से परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की गुहार की लगाई है।