घर से BF के साथ भागी 21 साल की युवती: 2 माह बाद आई और बोली, BF धौखेबाज निकला ,तीन लोगों के साथ मिलकर GANG-RAPE किया

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के बमेरा गांव से आ रही है। जहां एक 21 साल की युवती के गायब होने के मामले में आज पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर लिया है। इस मामले में पीडिता के पुलिस ने बयान दर्ज किए तो उसने अपने बीएफ सहित दो अन्य लोगों पर रेप का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपीयों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते 2 जुलाई को 21 साल की युवती के पति ने​ भौंती थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नि आए दिन ससुराल आती जाती रहती थी और वह रात्रि में घर से सोने चांदी की रकम लेकर अचानक गायब हो गई है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था।

उसके बाद आज अचानक युवती थाने पहुंची और युवती ने बताया कि उसे उसका बीएफ आरोपी छोटू लोधी और उसका साथी सचिन लोधी निवासी नांद उसे अपने साथ कुलदीप लोधी के घर रक्शा ले गया। जहां तीनों आरोपीयों ने उसे दो माह तक कमरें में बंद रखा और उसके साथ लगातार दो माह तक तीनों ने गैंगरेप किया है। इस मामले में ​युवती के बयानों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपीयों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *