गांव में पंप लाईन बंद होने पर DP पर चढ गया बिजली विभाग का आउटसोर्स कर्मचारी, अचानक करंट आ गया,मौत

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के घसारई गांव से आ रही है। जहां आज एक विजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लग जाने से दर्दनाक मौत हो गई। यह आउट सोर्स कर्मचारी अपने पीछे तीन बच्चे छोड गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के बिजली विभाग में आउटसोर्स कंपनी का कर्मचारी बलराम बाथम पुत्र पंजाब बाथम उम्र 40 साल निवासी कोटा को आज अचानक डीपी पर करंट लग गया। जिससे उसे गांव के ही हरपाल सिंह सरदार और उसके साथी अपनी प्रायवेट गाडी से लेकर मेडीकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि बलराम बाथम कोटा का निवासी था वह अपने ही गांव के आसपास के क्षेत्र में आउटसोर्सकर्मी के रूप में लाईनमेंन का काम करता था। बताया जा रहा है कि आज उसे ट्रासंफार्मर में तेल डालते समय अचानक करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। परिजन इस मामले को लेकर कंपनी से सहायता राशि की मांग कर रहे है।
इनका कहना है
आज बहुत ही दुखद घटना हमारे क्षेत्र में हुई है। आज एक हमारे यहां आउटसोर्स कंपनी से पदस्थ लाईनमेंन को ट्रासंफार्मर पर चढते समय करंट लगा है। जब यह घटना घटित हुई थी उस समय वह अकेला था। साथ ही उसने परमिट भी नहीं लिया था। इसके साथ ही जब यह घटना घटित हुई है तब तो पंप लाईन भी बंद थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि पंप लाईन बंद होने के चलते उसने बिना परमिट के डीपी पर चढ गया है। तभी कही से इस लाईन में करंट आया है। हम मामले की जांच करा रहे है कि आखिर घटना कैसे घटित हुई है। जो भी जिम्मेदार होगें उन्हें छोडा नहीं जाएगा। साथ ही इस दुखद घटना के बाद इस पीडित परिवार को जो भी शासन से मदद मिलेगी हम उसे दिलाएंगे।
आलोक सैन,जेई एमपीईबी ग्रामीण