BJP प्रत्याशी प्रीतम लोधी ने जारी किया वीडियों: बोले कुछ लोधी समाज के कांग्रेसी लोग मेरे नाम से धमका रहे है,मेरा कोई लेना देना नहीं

शिवपुरी। जिले के पिछोर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम लोधी को भले ही भाजपा ने टिकिट देकर क्षेत्र की राजनीति में नया हंगामा खडा कर दिया है। जिसके चलते पिछोर विधानसभा क्षेत्र अब आए दिन सुर्खियां बटोर रहा है। यहां भाजपा प्रत्याशी पर कभी आदतन अपराधी को टिकिट देने तो कभी ब्राह्मण समाज को लेकर अर्नगल टिप्पडी को लेकर सुर्खियों मेें रही। इसी बीच आए उन्होंने एक वीडियो जारी किया है।

भाजपा प्रत्याशी ने वीडियो जारी कर कहा कि पिछोर विधानसभा के सभी समाजों के बंधुओ से निवेदन है कि कुछ लोधी समाज के कांग्रेसी मानसिकता के लोग अन्य समाजों को धमकाते हैं कि प्रीतम लोधी को विधायक बन जाने दो, हम तुम्हें देख लेंगे। ऐसे लोग इस प्रकार के कृत्य चुनाव के समय ही करते हैं। ऐसे लोगों से मेरा कोई बास्ता नहीं है। ऐसे लोगों का में बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता हूँ चाहे वह मेरा भाई ही क्यों न हो।

बता दें कि भाजपा ने तीसरी बार प्रीतम लोधी को पिछोर से भाजपा प्रत्याशी घोसित किया 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रीतम को महज 2 हजार वोटों से हाल हुई थी। इस भाजपा ने चुनाव के दो माह पहले ही पिछोर विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

इतना ही नहीं सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद आम सभा भी कर चुके हैं। इस बार चुनाव में पिछोर को जिला बनाने की मांग प्राथमिकता से उठाई जा रही है और दोनों ही पार्टियां जिला बनाने का वादा भी कर चुकी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *