उज्जैन में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में SHIVPURI ने बच्चों ने एक GOLD एक सिल्वर और सात ब्रांज मेडल जीते

शिवपुरी। बीते रोज उज्जैन में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में शिवपुरी के बच्चों ने 9 मेडल जीते। स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी के महासचिव सेंसुई हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक- 03 सितंबर2023 को उज्जैन में आयोजित SCKFI राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन उज्जैन के शगुन गार्डन में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रदेश भर के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें शिवपुरी के डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के 7 कराटे खिलाड़ियों का भी चयन किया गया था।
SCKFI स्टेट कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने वाले कराते खिलाड़ियों में रूद्र परिहार, ने एक गोल्ड और ब्रांज सहित दो मैडल अपने नाम किए।बही नैतिक बघेल, ने सिल्वर हिमांशी दोहरी ने ब्रांज मायरा राय ब्रांज,अनस खान , ने ब्रांज शशांक सिंह सिकरवार, ने ब्रांज तनिष्क जैन, ने ब्रांज सहित 9 मैडल अपने नाम किए।
सभी कराते खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में मैडल जीतने पर जिला खेल अधिकारी शिवपुरी (डीएसओ) डॉ.के.के .खरे सर एवं तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मखमाना सर एवं डांडे मार्शल आर्ट अकादमी के वरिष्ठ कराते खिलाड़ी कुलदीप डांडे सर ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
