किसानों के दर्द को देख भाजपा नेता ने लिखा सीएम को पत्र: कोलारस को सूखा ग्रस्त घोषित कर मुआवजा दिलाने की मांग

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमीति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कोलारस विधानसभा क्षेत्र को सूखा ग्रस्त घोषित किया जाये एवं किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

बता दें कि सुरेन्द्र शर्मा मूलत: कोलारस क्षेत्र से है। और आए दिन क्षेत्र की समस्याओं के निपटारे को लेकर सक्रिय रहते है। इसी क्रम में आज श्री शर्मा ने सीएम को पत्र लिखकर किसानों की समस्या से अवगत कराया है। सुरेन्द्र शर्मा भी इस चुनावी माहौल में कोलारस से टिकिट की चाह मे है। और लगातार तैयारी में लगे हुए है।
Advertisement