किराए के मकान में अवैध रुप से बना रहे थे आतिशबाजी: पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर 80 हजार की बारुद्ध सामग्री की जब्त

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां मनियर क्षेत्र के राठौर मोहल्ले में पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए आतिशबाजी बनाने की करीब 80 हजार रूपए के कीमत की बारूद और सामग्री को जब्त किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि मनियर क्षेत्र के राठौर मोहल्ले में एक किराए के मकान में अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी त 28 साल का फिरोज खान पुत्र फूलो खान आतिशबाजी बनाने का काम कर रहे थे।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 80 हजार रूपए की कीमत की बनी हुई आतिशबाजी, बारूद और आतिशबाजी बनाने की सामग्री को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी से इस कार्य में संलिप्त लोगों की भी आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Advertisement