किसान के साथ जमकर की मारपीट तार डालने को लेकर हुआ विवाद

पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के महरौली गांव से आ र​ही है जहां बिजली के ट्रांसफॉर्मर पर तार डालने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में तीन ग्रामीणों ने मिलकर एक किसान की जमकर मारपीट कर दी। किसान की शिकायत पर तीन ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मायापुर थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है। बता दें कि इन दिनों ग्रामीण अंचल में बिजली की सप्लाई पर्याप्त नहीं मिल पा रही है। इसी के चलते अब बिजली को लेकर विवाद भी होने लगे हैं।


जानकारी के अनुसार महरौली गांव के रहने वाले किसान सनद पुत्र केवल सिंह लोधी उम्र 38 साल ने बताया शनिवार की रात 12 बजे चार दिन बाद बिजली आई थी मैं अपने खेत में खड़ी मूंगफली की फसल में पानी देने के लिए खेत पर ही रुका हुआ था। मेरे खेत के पड़ोस में राकेश लोधी; सुखनन्दन लोधी का खेत है। जिन्होंने मेरे निजी बिजली के ट्रांसफॉर्मर से अस्थाई कनेक्शन ले रखा था। राकेश लोधी; सुखनन्दन लोधी के बिजली के तार ट्रांसफॉर्मर से हट गए थे।

इसी बात पर राकेश लोधी; सुखनन्दन लोधी ने मुझसे रात 2 बजे झगड़ा शुरू करते हुए मेरी लाठी और कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी थी। इस बीच सुखनन्दन लोधी का बेटा इन्दर भी आ गया था। इन्दर ने भी मेरे सिर में लाठी मार दी। जिससे में बुरी तरह घायल हो गया। इसकी शिकायत मायापुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *