जिले में चार अलग-अलग स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली: एक की मौत, एक महिला और पुरूष घायल

शिवपुरी। जिले में चार अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की खबर सामने आयी है। जिसमें एक महिला और एक पुरुष घायल हुए है, तो वही एक महिला की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। इसके अतिरिक्त एक मकान भी आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ है।
जहां पहला मामला जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भट्टूआ गांव से सामने आया यहां बीते रोज बदरवास थाना क्षेत्र की ग्राम गरेला की रहने वाली 60 वर्षीय गुड्डी पत्नी लटूरा आदिवासी कोलारस के भट्टूआ गांव में टमाटर तोड़ने की मजदूरी करने के लिए आई थी। जहां शाम करीब 5 बजे टमाटर तोड़ते वक्त आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में वृद्ध महिला आ गई। परिजन उसे कोलारस से स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया।
वही दूसरा मामला जिले के पोहरी थाना क्षेत्र की भटनावर चौकी क्षेत्र के आमतला गांव से प्रकाश में आया। यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, आमतला गांव की रहने वाली महिला श्रीवती धाकड़ घर के पास बारिश के पानी से सोयाबीन को बचाने के लिए उसे ढकने का काम कर रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई।
गनीमत रही कि महिला आकाशीय बिजली गिरने के सीधे संपर्क में नहीं आई, नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था। घायल श्रीवती धाकड़ को उसके पति नरेश कुमार धाकड़ ने शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। नरेश कुमार धाकड़ का कहना है कि बीते वर्ष उसकी एक बेटी अंजलि धाकड़ की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो चुकी है।
वही तीसरी घटना जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरई में घटित हुई। जहां राजेश आदिवासी पुत्र श्रीराम आदिवासी उम्र 35 साल अपने घर पर था। इसी दौरान घर के एक हिस्से पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में राजेश आ गया। बिजली के झटके से राजेश बुरी तरीके से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चौथा मामला करैरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 25 हिंदुस्तान पैट्रोलियम गैस एजेंसी के पास रहने वाले नील श्रीवास्तव के यहां घटित हुई। नील श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ घर पर ही था। इसी दौरान आकाशीय बिजली उनके घर के एक हिस्से पर जा गिरी। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बिजली ने घर को क्षति पहुंचाई है।