शिवपुरी के शहरी इलाके में सड़क पर मुंह फाड़े बैठे थे 8 फीट के मिस्टर मगरमच्छ: एक महीने से परेशान थे लोग, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

शिवपुरी। शहर के वार्ड क्रमांक एक के नोहरी-बछोरा की सड़क पर एक 8 फीट लंबा मगरमच्छ को कॉलोनी वासियों ने देखा। जिससे लोगों मे हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। मगरमच्छ सड़क किनारे अपना मुंह को फाड़ कर बैठा हुआ था। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि मगरमच्छ ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे वह किसी का शिकार करने वाला हो इसी बात से लेकर कॉलोनी वासियों में भय का माहौल था। बताया गया कि मगरमच्छ बीते 1 माह से क्षेत्र में घूम रहा है।
जब भी क्षेत्र में तेज बारिश होती है। अक्सर रात के समय यह मगरमच्छ सड़कों पर निकल आता है। कई बार इसकी सूचना वन विभाग के अमले को दी। परंतु वन विभाग की रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले मगरमच्छ मौके से भाग जाता है। बीते रात हुई तेज बारिश के बाद यह 8 फीट लंबा मगरमच्छ एक बार फिर नोहरी-बछोरा की सड़कों पर घूमता देखा।
इसकी सूचना मिलते ही वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद अमरदीप शर्मा भी पहुंच गए। उनके द्वारा एक बार फिर वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू शुरू किया। तब कहीं जाकर अब एक माह बाद क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली है।