दो पक्षों मे बच्चों को लेकर हुआ मुंहबाद घर में घुस कर तलवारों से किया हमला: घायलों ने भागकर बचाई अपनी जान

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव मांढा से निकलकर आ रही है जहां बच्चो को लेकर दो पक्षों में मुहंबाद हो गया और यह मुहंबाद इतना बढ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक घर में घुसकर लाठी-डंडे और तलवारों से हमला कर दिया। इस दौरान यह स्थिति बन गई कि एक पक्ष को घर से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव मांढा के रहने वाले राम सिंह जाटव के घर के बच्चे बीते दिन गांव के हरिओम लोधी की दुकान पर सामान लेने गए थे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच बच्चों को लेकर मुंह बाद हो गया था। जहां राम सिंह जाटव ने बताया कि हरिओम लोधी ने उनके बच्चों को दुकान पर बनी ब्रेंच पर बैठने नहीं दिया था और उन्हें जाति सूचक गालियां भी दी थी।
इसी बात को लेकर हरिओम लोधी से मुंहबाद हो गया था। साथ ही राम सिंह जाटव ने बताया कि आज सुबह जब वह और उसके परिवार के अन्य सदस्य घर पर बैठा था तभी लगभग सुबह 7:00 बजे हरिओम लोधी अपने अन्य साथी जगदीश लोधी, कमल लोधी, सचिन लोधी, रामगोपाल लोधी, ब्रजमोहन लोधी के साथ घर पहुंचा। जहां उन सभी के हाथों में लाठियां और तलवार भी थी।
एकाएक हरिओम लोधी व उसके साथियों ने घर के सभी सदस्यों को पीटना शुरू कर दिया। एकाएक हुए हमले में वह समझ भी नहीं पाए। इसी दौरान उनके परिवार के यशपाल जाटव पुत्र रामचरण जाटव के सिर में तलवार मार दी। लाठी और तलवार के हमले में उसके साथ राजाराम जाटव, महेंद्र जाटव, प्रताप जाटव, राजकुमार जाटव, रामचरण जाटव आदि घायल हो गए। जहां घायलो ने भागकर अपनी जान बचाई।
राम सिंह जाटव ने बताया कि हमले में घायल होने के बाद सभी घायलों को रन्नौद थाना सहित इलाज के लिए ले जाना चाह रहे थे। लेकिन हरिओम लोधी व उसके अन्य सहयोगी जिस मार्ग से होकर रन्नौद पहुंचते है वहां पर वे सभी लाठी और तलवारों के साथ घायलो के आने का इंतजार कर रहे थे। इसलिए वह शिकायत करने सीधे रन्नौद थाने नहीं जा सके।
पहले एसपी ऑफिस फिर सिटी कोतवाली थाने पहुंचे घायल
हमले में घायल हुए सभी लोग एक ऑटो में सवार होकर सबसे पहले शिकायत दर्ज कराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उनको वहां से सिटी कोतवाली थाने पर पहुंचा दिया गया। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। झगड़े की सूचना जैसे ही रन्नौद थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सेंगर को लगी तो वह तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के बारे में जाना।