राहत भरी खबर: तेज बहाब देख SDRF बापिस लौटी, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित निकाला

पोहरी। जिले के पोहरी में तेज वहाब में शुक्ला नदी में भेस चरा कर लौट रहे विकेश 13 साल और हरी सिंह कुशवाह उम्र 21 नदी में फस गए थे। वह पेड़ पर चढ़ गए थे।

इस मामले की सूचना मिलते ही SDRF मौके पर पहुँची वह तेज धार देखकर बापिस लौट आई। उसके बाद राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने मुख्यमंत्री से भी मदद मांगी। परंतु टीम के बापिस लौटने के बाद ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाई और रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित निकाल लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *