रघुवंशी का जाना हैरान करने बाला कदम,भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता क्या मूंगफली ही छीलते रहेंगे:धैर्यवर्धन शर्मा

शिवपुरी। आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धैर्यवर्धन ने विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के अचानक भाजपा छोड़ने पर हैरानी जताई है । रघुवंशी विधायक के साथ साथ लंबे समय से प्रदेश कार्य समिति सदस्य थे और कोलारस मंडल अध्यक्ष समेत संगठन की अधिकांश नियुक्तियां भी उनके कहने पर ही की गई थीं ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन ने यह भी कहा कि भाजपा के मूल कार्यकर्ता इस अनिश्चित वातावरण से चिंतित हैं ।

भाजपा ने कुछ वर्षों पूर्व कांग्रेस से लाकर गणेश गौतम को विधायक का चुनाव लड़ाया, हरिबल्लभ शुक्ला को सांसद का चुनाव लड़ाया, वे भी कुछ समय के पर्यटन के पश्चात भाजपा को ठोकर मारकर चले गए और इसी प्रकार वीरेंद्र रघुवंशी को कांग्रेस से लाकर भाजपा से कोलारस से विधायक बनाया वे भी बेरहमी से लात मारकर चले गए ।

आशंका है कि भाजपा में आए और भी कई नए मेहमान भी शिवपुरी में जल्द ही घर वापसी करेंगे । बेहतर होता कि मूल समर्पित कार्यकर्ता का कद बढ़ाया होता । आज भाजपा परिवार में सन्निपात की अवस्था है समझ नहीं आ रहा है कि भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता क्या केवल मूंगफली छीलने का ही काम करते रहेंगे या अब भी सबक लेकर असली लोगो की सम्मान बहाली की जाएगी ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *