7 माह के एक मासूम को दस्तयाब किया तो फिर दूसरा 8 साल का मासूम गायब हो गया, SI ने जडा थप्पड, चक्काजाम

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के मौहार गांव से आ रही है। जहां आज पुलिस ने 7 माह के मासूम को दस्त्याब कर लिया है। परंतु इस मासूम को दस्त्याब करते ही फिर थाने पर चक्काजाम हो गया। अब बताया जा रहा है कि एक 8 माह का मासूम और गायब हो गया है। इस मामले में परिजन गांव के ही जाटवों पर आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने समझाया। लगभग 4 घंटे के चक्काजाम के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौकेे पर पहुंचे और गुस्साएं ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस मासूम की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बीते 28 अगस्त की रात्रि में 8 साल का मासूम आशिक पुत्र जालम आदिवासी अपने बडे भाई और मां के साथ खेत पर बनी टपरिया में सो रहा था। जहां रात्रि में पिता आरकेस्ट्रा देखने गया हुआ था। रात्रि में जब मां की नींद खुली तो देखा कि उसका बेटा आशिक वहां नहीं था। तत्काल इस मामले की सूचना पति जालम सिंह को दी। जालम सिंह कल थाने पहुंचा और इस मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर मासूम की खोज शुरू कर दी।
अब पहले से ही एक मासूम की खोज में लगी पुलिस को एक और मासूम के गायब होने की खबर से थाने में हंगामा मच गया। परंतु पुलिस पहले गायब हुए मासूम के बेहद करीब पहुंच गई थी। जिसके चलते पहले एक मामले का खुलासा कर दूसरे की छानवीन की तैयारी कर रही थी।
आज भौंती थाना प्रभारी पहले मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में आए तभी वहां आदिवासी समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर थाने के बाहर पिछोर सिरसौद रोड पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि उनका रात्रि में गांव के ही अभिषेक जाटव और धमेंद्र जाटव से विबाद हुआ था। इसी विवाद के चलते उनके मासूम को अगवा किया गया है।

चक्काजाम के दौरान एसआई ने मारा थप्पड,एसपी ने लाईन अटैच कर दिया
जालम आदिवासी ने बताया कि बेटे के लापता होने की शिकायत लेकर में भौंती थाने पहुंचा था। जहां एसआई प्रतिपाल ने फालतू की शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए मुझे थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही मेरे बेटे को तलाश करना पुलिस ने शुरू किया। इसी बात भड़के ग्रामीणों ने वमेरा बस स्टैंड पहुंचकर सिरसौद-पिछोर को जाम कर दिया था। इस मामले को बढता देख तत्काल पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने एसआई प्रतिपाल सिंह को लाईन अटैच कर दिया।
इनका कहना है
इस मामले में कल पिता की शिकायत पर हमने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। परंतु कल तक इन्होंने विबाद की कोई भी बात पुलिस को नहीं बताई थी। आज अचानक यह एकजुट होकर आए और इस मामले को गांव में हुए विबाद से जोडकर एफआईआर की मांग कर रहे थे। हमने इन्हें समझाया और उसके बाद यह जाम खोजने को लेकर राजी हो गए। अब जाम खुल गया है।
अनिल भारद्धाज,थाना प्रभारी भौंती