पोहरी BMO डॉ शिवप्रताप ​अग्रवाल ने संभाला BMO का प्रभार ,स्टाफ ने किया गर्मजोशी से स्वागत

शिवपुरी। आज पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसाशनिक सुविधाओ की कार्य दृष्टि से शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के अनुमोदन पर सीएमएचओ डॉ पवन जैन ने डॉ शिवप्रताप अग्रवाल को बीएमओ का प्रभार सौपा है। यहां बता दे कि डॉ महेंद्र सिंह धाकड़ का पीजी में चयन होने के चलते डॉ शिवप्रताप अग्रवाल को बीएमओ का प्रभार सौंपा है। जिंसके बाद नवागत बीएमओ का समस्त अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा माल्यर्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।

इसके बाद बीएमओ डॉ शिवप्रताप अग्रवाल ने अस्पताल के प्रसूति वार्ड का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिए गए। इसके बाद सुपोषण केंद्र एनआरसी केंद्र में भर्ती बच्चों व उनके परिजनों से यहां दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली गई ।
बही डॉ शिवप्रताप अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर उपचार दिलाने का विश्वास दिलाया साथ ही अस्पताल में समस्त आबश्यक तकनीकों की पूर्ति करने की कहा है। इस दौरान डॉ दीक्षांत गुधेनिया,डॉ संनत जैन,मलखान धाकड़,मयंक भार्गव,सहित अस्पताल के स्टाफ कर्मियों द्वारा बधाइयां दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *