संजय कॉलोनी के तीन चोरों ने चुराई थी मोहनी सागर कॉलोनी के शासकीय कर्मशाला से मोटर और केविल,तीन चोर गिरफ्तार

शिवपुरी। आज फिजीकल थाना पुलिस ने मोहनी सागर काँलोनी के शासकीय कर्मशाला में हुई चोरी का महज कुछ घंटे में पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी लक्ष्मणदास साहू पुत्र प्रागीलाल साहू उम्र 46 साल निवासी हरपालपुर जिला छतरपुर हाल एफ 46 मोहनी सागर काँलोनी शिवपुरी ने मोहनी सागर शिवपुरी में शासकीय कर्मशाला स्टोर से ने बताया कि बीते 23 और 24 अगस्त की रात्रि में अज्ञात चोरो व्दारा कर्मशाला में टीन को काटकर उसके अंदर घुसकर उसमें रखा सामान 15HP मोटर पम्प , मोनीग्लाँक एवं अन्य नट बोल्ट रिम , विजली केवल अन्य आदि सामान कुल कीमती कराब 80,000 रूपये का चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी।

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लक्ष्मण शिवहरे पुत्र शिब्बू शिवहरे उम्र 24 साल संजय कांलोनी शिवपुरी के पास एक चोरी की समर्सिवल मोटर है। जिसे पुलिस ने जप्त कर उससे पूछतात की तो उसने अपने दो अन्य साथी विजय राठौर पुत्र बाबूलाल राठौर उम्र 22 साल निवासी संजय काँलोनी शिवपुरी और अजय धानुक पुत्र भगवानदास धानु उम्र 20 साल निवासी संजय कॉलोनी का नाम बताया। पुलिस ने दोनों आरोपीयों के कब्जे से दो लोहे के सेलर और केविल जप्त की।

पुलिस ने तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से माननीय न्यायालय ने तीनों को जेल भेज दिया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विवेक यादव प्रमोद सेन,श्याम शर्मा,राजवीर सिंह,अमित कुमार ,पुष्पेन्द्र रावत,मुकेश परमार, रामजीलाल कुशवाह , रिंकू शाक्य का सहरानीय कार्य किया ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *