TI रजनी सिंह चौहान होंगी फिजीकल थाने की नई प्रभारी,ओपी आर्य को सौंपी मायापुर की कमान

शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाना प्रभारीयों की क्राईम मीटिंग स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की। इस मीटिंग के बाद उन्होंने दो थानों पर नए थाना प्रभारी पदस्थ किए है। आज उन्होंने पुलिस थाना फिजीकल की कमान निवाडी जिले से शिवपुरी ट्रासंफर होकर आई महिला टीआई रजनी सिंह चौहान को सौंपी है।
इसके साथ ही टीआई ओपी आर्य को मायापुर थाना प्रभारी बनाया गया है। टीआई रजनी सिंह चौहान शोसल मीडिया की स्टार है। उनके मिलियनों में फॉलोअर है वह अपनी कार्यप्रणाली में हमेशा अपनी शोसल मीडिया की बजह से सुर्खियों में रहती है। उनकी अभी निवाडी जिले से शानदार बिदाई का वीडियोें भी शोसल मीडिया पर जमकर बायरल हुआ है।
Advertisement