राजनीति में समाज का वर्चस्व तभी जब पूरा समाज एक होकर साथ चले ,समाज में एक जूटता लाना जरूरी है: शर्मा

शिवपुरी।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी के तत्वाधान में चित्रा नगर में पंडित हरगोविंद शर्मा के निवास पर ब्राह्मण समाज के संरक्षक पंडित राजेंद्र कुमार पांडे जी एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा की अध्यक्षता में चित्रा नगर शिवपुरी में संपन्न हुई बैठक में समाज से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम की प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर कर दीप प्रज्वलित किया बाहर से आये अतिथियों का पुष्पमालाओ से स्वागत किया एवं कुमारी साक्षी शर्मा पुत्री स्वर्गीय विजय शर्मा का मध्य प्रदेश हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर ग्रेट 2 में चयनित होने पर अपने परिवार के साथ ब्राह्मण समाज का नाम गौरांवित करनें पर ब्राह्मण समाज द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प मालाए पहनकर तथा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

शर्मा ने कहा कि राजनीतिक स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य कर सभी वर्गों को अपने साथ जोड़ना होगा। समाज को सशक्त बनाने व संगठित करनें के लिए हम सबको एक साथ एक मंच पर एकत्रित होना होगा। इसके लिए हमारा अभियान सिर्फ मीटिंग तक ही सीमित न रहे। इसके लिए वकायदा सदस्यता अभियान चलाया जाए ताकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संगठन के बैनर तले एकत्रित किया जा सके।

समाज के वरिष्ठ जन पंडित सुरेश कुमार भार्गव कैलाश नारायण भार्गव डॉक्टर एस के पुराणिक शहर जिला अध्यक्ष डॉ बी के शर्मा महेंद्र कुमार शर्मा हरिवंश त्रिवेदी सुरेंद्र कुमार पाठक कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा नरहरी प्रसाद अवस्थी देवेंद्र कुमार कनहौआ सुरेश शर्मा ऐचवाड़ा ओम प्रकाश शर्मा बामरा अरविंद सडैया राजू पिपरवार रवि दुबे देवेंद्र केडिया द्वारका भटेले कैलाश नारायण भार्गव कपराना पवन अवस्थी संजय भार्गव राष्ट्रीय गजानंद शर्मा आदि उपस्थित थे अंत में राजकुमार सडैया ने आभार व्यक्त किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *