पिछोर से चुनाव के साईड ​इफैक्ट शुरू: FACEBOOK पर प्रीतम लोधी के खिलाफ कमेंट,कांग्रेसी सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी। अभी पिछोर विधानसभा क्षेत्र में सीएम का दौरा कार्यक्रम हुआ था। जिसके चलते पिछोर में भाजपा नेता प्रीतम लोधी अपनी पूरी ताकत के साथ अब चुनाव प्रचार में जुट गए है। पिछोर में भाजपा ने हिस्ट्रीशीटर और कई मामले दर्ज बाले प्रत्याशी प्रीतम लोधी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी प्रीतम लोधी पर पहले भी कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज है।

परंतु भाजपा को उम्मीद है कि जाति बाद फैक्टर के चलते पिछोर विधानसभा से अपराजेय योद्धा केपी सिंह कक्काजू को प्रीतम लोधी मात दे सकता है। जिसे लेकर अभी कयास लगाए जा रहे थे कि प्रीतम लोधी को मंत्री मण्डल में ​भी शामिल किया जा सकता है। परंतु ऐसा हुआ नहीं पर सीएम के दौरे के दौरान जिला प्रशासन जरूर अब प्रीतम लोधी के दबाब में आ गया है। जिसके चलते अब पिछोर में चुनाव के साईड इफैक्ट दिखना प्रारंभ हो गए है।

जानकारी के अनुसार हिरावल गांव के शासकीय हाई स्कूल के अतिथि शिक्षक भरत सिंह लोधी ने पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता और भरसूला के सरपंच उमाशंकर लोधी ने फेसबुक पर भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के बारे अपमानजनक शब्द लिखे थे। इस पर भरत ने कमेंट किया था।

इसके बाद 22 अगस्त की रात 10 बजे खैरा गांव के रहने वाले जगभान सिंह लोधी ने अतिथि शिक्षक भरत सिंह को फोन किया। भरत सिंह का कहना है कि फोन पर सरपंच भी जुड़े हुए थे। भरत का आरोप है कि सरपंच ने उन्हें गाली दी और कहा कि अब तू कमेंट करने लगा है, तू प्रीतम लोधी की हवा में उड़ रह है। पुलिस ने गेस्ट फैकल्टी भरत सिंह की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ केस दर्ज किया है।

अतिथि शिक्षक का कहना है कि सरपंच ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी गाली दी। इसकी कॉल रिकॉर्डिंग उनके पास है। शिवपुरी के पिछोर विधानसभा में भाजपा ने प्रीतम लोधी को अपना प्रत्याशी घोषित किया। वहीं, कांग्रेस को वर्तमान विधायक केपी सिंह कक्काजु को प्रत्याशी घोषित करने की महज औपचारिकता ही रह गई है। दोनों पक्षों के समर्थक सक्रीय हो कर प्रचार-प्रसार में जुट गए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *