ATM कार्ड बदलकर ठगी करने बाले अंतराज्जीय बदमाश को पिस्टल और जिंदा राउण्ड के साथ दबौचा,कई कार्ड बरामद

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के करैरा थाने से आ रही है। जहां पुलिस को क्षेत्र में लगातार एटीएम बदलकर लोगों के पैसे निकालने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त युवक कई लोगों के एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल चुका था। जब पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो युवक के पास एक पिस्टल और एक जिंदा राउण्ड भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार रमेश चन्द्र यादव पुत्र रघुबीर सिंह यादव उम्र 52 बर्ष नि.ग्राम खिरिया पुनांवली थाना दिनारा ने थाना करैरा पर रिपोर्ट किया कि बीते 21 अगस्त को वह अपने दोस्त मनीराम कारपेन्टर की पत्नी मिथलेश के रूपये निकालने के लिए आया था , दिन में करीब ढाई बजे करैरा में एसबीआई बैंक से एटीएम से रूपए निकाल रहा था तभी उसके पास में खडे एक अज्ञात व्यक्ति ने मिथलेश का एटीएम बदल लिया। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पकरैरा पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने थाना प्रभारी को तत्काल मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। जिसपर पुलिस सक्रिय हुई पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति गंभीर बारदात करने की नियत से खैराघाट तिराहे पर रिवाल्वर लिये खडा हुआ है। उक्त सूचना पर से एक व्यक्ति पकडा गया आरोपी का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रतन कुंडू पुत्र गोपाल चन्द्र कुंडू उम्र 35 साल नि0 ग्राम ईटियाथोक तिलयानी रोड थाना इटियाथोक जिला गोंडा उ0प्र0 का होना वताया जिसके कव्जे से एक 32 बोर की पिस्टल तथा एक जिंदा राऊन्ड वरामद हुआ और उससे पूछताछ की गई।
पूछताछ में युवक ने एटीएम बदलकर कार्ड बदलने की घटना को स्वीकार किया। इसके साथ ही पुलिस ने उत्तर प्रदेश राजस्थान और मध्यप्रदेश के लगभग 12 एटीएम कार्ड बरामद किए। आरोपी ने बताया है कि वह कई स्थानों पर घूम घूमकर ग्राहकों के पैसे निकाल लेता था। इस मामले का खुलास करने में सुरेश शर्मा, केपी शर्मा , प्रवीण त्रिवेदी ,सुवोध टोप्पो,अनूप,संजीव , सोनू श्रीवास्तव , देवेश तोमर ,सतेन्द्र सिकरवार ,हरेन्द्र गुर्जर की भूमिका रही।