वन विभाग के प्लांटेशन में भैंस घुसने को लेकर विबाद: चौकीदार को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

करैरा। खबर जिले के करैरा थाने के छिरारी गांव में वन विभाग के प्लांटेशन के चौकीदार के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की। ये विवाद भैंस चराने को लेकर हुआ था। शिकायत के बाद करैरा थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। लालपुर गांव के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह वन विभाग के छिरारी प्लान्टेशन में चौकीदारी का कार्य करते हैं।
उनका कहना है कि वे शुक्रवार दोपहर को प्लान्टेशन की रखवाली कर रहे थे। इसके बाद धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, जरदान सिंह गुर्जर, सुनील गुर्जर अपनी भैसों को प्लान्टेशन में खड़ी घास चरने के लिए भेज रहे थे। सुरेन्द्र सिंह का आरोप है कि जब भैंस चराने से मना किया तो सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से पीट दिया। सूचना मिलते ही बीट प्रभारी अनुराग शर्मा एवं मोहन सिंह गुर्जर ने सुरेंद्र को बचाया।
Advertisement