खेत में लहरा रही थी गांजे की फसल,आरोपी गिरफ्तार,साढे पांच किलो गांजा बरामद

शिवपुरी। खबर जिले के अनु​विभाग रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक खेत में लहरा रही गांजे की फसल को पुलिस ने जप्त कर लिया है। उक्त आरोपी ने खेत में गांजे की खेती कर रखी थी जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा तो उक्त आरोपी ने गांजे की फसल खेत में उगा रखी थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा जिले मे अवैध गतिविधियों पर एवं अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब व आगामी चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे थाना प्रभारी रन्नौद उनि. अमित चतुर्वेदी द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर से आरोपी के खेत मे खड़े हरे गांजे के पौधों को जप्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की है ।

आज थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी को मुखविर द्वारा सूचना मिली की ग्राम अकाझिरी मे आरोपी नेपाल द्वारा अपने खेत पर अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगाये हैं, सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी रन्नौद द्वारा सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर कर पुलिस टीम बनाई और मुखबिर के बताये स्थान पर रबाना किया ।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान आरोपी नेपाल पुत्र जगदीश सिंह लोधी उम्र 32 साल निवासी ग्राम अकाझिरी थाना रन्नौद के बोर वाले खेत पर पहुंच कर खेत पर लगे अवैध मादक पदार्थ गाँजे के हरे पौधे वजनी 5.200 किग्रा कीमती 32500 रूपये के जप्त किये एवं आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी नेपाल लोधी के विरुद्ध थाना रन्नौद पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *