ट्रक में अवैध रूप से भरकर ले जा रहे थे रजनीगंधा गुटका: सिकंदरा बैरियल पर पकडा,30 लाख 50 हजार का जुर्माना

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के सिकंदरा बैरियल की है। जहां बीते रोज दिनारा पुलिस ने सुबह अवैध गुटखा से भरा ट्रक पकड़ा है। ट्रक पर जीएसटी के तहत कार्रवाई करते हुए 30 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस मामले को लेकर पुलिस को मुखबिर के जरिए सटीक सूचना मिली थी और इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इस ट्रक को पकडा है।
जानकारी के अनुसार दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव द्वारा बुधवार की सुबह संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में एक संदिग्ध कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एबी 8575 सिकंदरा नाका चेकपोस्ट पर रोड किनारे संदिग्ध हालत में खड़ा मिला। पुलिस ने उक्त ट्रक के चालक से पूछताछ की तो उसने ट्रक में रजनीगंधा गुटखा ट्रक में भरा होना बताया। पुलिस ने ट्रक में भरे माल के संबंध में दस्तावेज की मांग की तो ट्रक चालक कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में रखवा दिया।
पुलिस द्वारा आयुक्त राज्य कर विभाग इंदौर एवं सहायक आयुक्त राज्य कर विभाग एंटी इबेजन व्यूरो ग्वालियर को मामले की जानकारी देते हुए ट्रक मे भरे गुटखा के संबंध में सूचित किया । सूचना के बाद एंटी इबेजन व्यूरो ग्वालियर से सहायक आयुक्त राज्य कर अधिकारी अवनीष उपाध्याय ने दिनारा थाने पहुंच कर मामले की जांच कर जीएसटी विधान की धारा 68 सहपठित धारा 129/130 के तहत कार्रवाई करते हुए जब्त किए गए ट्रक पर 30 लाख 50 हजार रुपये अर्थ दण्ड किया जाकर जुर्माना धन राशि वसूल की गई है। उक्त कार्रवाई में उनि संतोष भार्गव थाना प्रभारी दिनारा, सउनि विनोद गौतम, सउनि विवेक भट्ट, प्रआर रवि कुमार, आर विकाश दुबे, रमाशंकर, रामवीर सिंह, रामपाल जाट, पीकेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही।