वाह रे जिम्मेदारों: जिस पंचायत को ODF घोषित किया,सरपंच सचिव ने सार्वजनिक शौचालय में किराए पर किराने की दुकान खुलवा दी

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के ओडीएफ ग्राम पंचायत साखनौद की है। जहां कागजों में जिस पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है उस पंचायत में सरपंच और सचिव ने मिलकर शासकीय सा​र्व​जनिक शौचालय के कमरे में एक युवक को किराने की दुकान खुलबा दी। ऐसा नहीं है कि यह दुकान ​फ्री में खुलबाई है​ ​बल्कि सरपंच और सचिव इस दुकान को संचालित कराने के एवज में किराया भी बसूल रहे है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत साखनौद की आदिवासी बस्ती में कोई थी व्यक्ति खुले में शौच न जाए इसके लिए शासन ने वहां सार्वजनिक शौचालय स्वीकृत किया था, परंतु पंचायत के सरपंच संतोष लोधी व सचिव रामप्रताप लोधी ने वहां सार्वजनिक शौचालय बनाने के स्थान पर कमरे बनवा दिए और उसमें गांव के ही एक युवक प्रदीप लोधी को किराना की दुकान खुलवा दी है। ग्रामीणों ने इस संबंध में सरपंच और सचिव दोनों से शिकायत की परंतु दोनों चचेरे भाई इस कारण कोई भी मामले में कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।

ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच-सचिव से कहते हैं तो वह यह कह कर टाल देते हैं कि अब वहां दुकान खुल गई है तो उसे चल जाने दो सरपंच सचिव द्वारा शौचालय का निर्माण न कराए जाने के कारण खुले में शौच करने से तंग आ चुके ग्रामीणों ने बुधवार को कोलारस पहुंचकर मामले की शिकायत एसडीएम व दिया है।

इनका कहना है
पंचायतें वर्तमान में पूरी तरह से ओडीएफ घोषित हो चुकी हैं। इसी के चलते सामुदायिक शौचालय बनवाए गए हैं ताकि जिन लोगों के घरों में शौचालय नहीं हैं, वह इन शौचालयों का उपयोग करें। अगर शौचालय में दुकान खुलवाने की बात है तो मैं मामले की जांच करवा लेता हूं। दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
आफिसर सिंह गुर्जर सीईओ, कोलारस

शौचालय अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। इस कारण गांव के एक व्यक्ति ने अस्थाई रूप से उसमें दुकान डाल ली थी। हमने उसे आज खाली करवा दी है। हमारे द्वारा कोई किराया नहीं वसूल किया जा रहा था।
रामप्रताप लोधी, पंचायत सचिव

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *