पुराने बस स्टैण्ड को नपा ने बना दिया कचराघर: गंदगी का अंबार, बीच चौराहे पर बदबू से परेशान लोग

शिवपुरी। एक तरफ को नगर पालिका लोगो से पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान के चलते शहर के स्वच्छ और साफ रखने की अपील कर रही है और दूसरी और शहर के बीचों बीच यहां नपा ने अघौषित रूप से पुराने बस स्टेण्ड आरटीओं कार्यालय को कचरा का डंप स्टेशन बना दिया है। जिसके चलते बीच चौराहे पर बदबू के मारे लोगों का बुरा हाल है। हालात यह है कि बीच शहर से दिन भर यहां से कचरे को डंपरों से एकत्रित कर फैंका जाता है। जिससे दुकानदारों का बदबू से बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार पुराने आरटीओ कार्यालय के पास में नपा ने कचरा डंप करने का स्थान बना दिया है। जहां दिन भर में बाजार से कचरा लाने बाली गाडियां यहां कचरा एकत्रित करती है और यह कचरा यहां जब इक्कठा हो जाता है तो फिर इस कचरे को यहां से डंपर के ​जरिए वाहर भेजा जाता है। हालात यह है कि यहां कई दिनों तक पडे रहने की बजह से इस कचरे से बेहद गंदी बदबू आती है। जिसके चलते जब यह डंपर बीच बाजार से गुजरता है तो लोगों को उल्टीयां तक हो जाती है।

कचरा गाड़ी निकलने से आती है बदबू
यह बता दे की जो कचरा गाड़ी बॉर्डो में जाकर कचरा इकट्ठा करती है वह शहर के हृदय स्थल माधव चौक से होकर गुजराती है इन कचरा गाड़ियों से इतनी भयंकर बदबू आती है। बता दें कि एक दो बार तो यहां से निकलने वाले दो पहिया बंद चालकों का एक्सीडेंट भी हो गया है और वह चोटिल भी हो गए हैं। लोग ने 181 से लेकर नगर पालिका में भी कई शिकायत है कि लेकिन नापा है कि सुनने को तैयार ही नहीं है और दिनभर इन कचरा गाड़ियों की दौड़ पुराने बस स्टैंड यानी कि पुराना आरटीओ कार्यालय तक लगती रहती है वाहन चालकों की दादागिरी इतनी अधिक है की आंख बंद करके वाहन चलाते हैं जिससे कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गए हैं जब कोई इनसे बात करता है तो यह अपशब्दावली पर उतर आते हैं। जहां आम नागरिकों की कोई पूछ परख ही नहीं है। शहर को नापा मनचाहे तरीके से चला रही है और जहां मर्जी होती है उधर गंदगी फैलाने में भी नहीं चूकती, लगता है स्वच्छता में नंबर वन लाने के चक्कर में कहीं नीचे से नंबर न आ जाए।

आए दिन लगता है जाम
दिन भर कचरा गाड़ियों के आने से यहां अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है इन कचरा गाड़ियों में छोटी सी लेकर बड़ी गाड़ियां भी शामिल है जिसमें डंपर में ट्राली भी है इंडिया रोड शहर की सबसे व्यस्तम मार्ग है और ऐसे में नपा को ध्यान रखना चाहिए इन गाड़ियों को न आने दिया जाए लेकिन यह गाड़ियां दिन भर वार्ड से कचरा उठा कर लाती है और पुराने बस स्टैंड में डंपिंग करने के लिए जब आते हैं तो जहां अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है

दुकानदारों की शिकायत
यहां पर दुकान करने वाले राहुल तिवारी, गोपाल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सागर सिकरवार, विनोद शर्मा, बॉबी खान, सरवन सेन, विकास सिकरवार, मनोज अग्रवाल, शशांक भार्गव, सचिन अग्रवाल जीतू नरूला, बल्ले सेन, मोहन तोमर ने बताया कि नपा की गाड़ियों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी के कारण हम बहुत परेशान हैं दुकान पर बैठना भी दुश्वार हो गया है। इस गंदी बदबू के कारण बीमारी फैलने का खतरा भी अधिक बढ़ गया है। मामले को लेकर 181 एवं नपा में भी जिम्मेदारों को कई बार जानकारी दी लेकिन कोई भी गंभीर कदम अभी तक नहीं उठाया गया है अगर कोई गंभीर बीमारी हुई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *