सहाब! परिवार की महिलाओं को जमकर पीटा है,मेरी बहन के मुंह पर पेशाब तक की है,पुलिस ने VIDEO DELETE करा दी

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अपनी फरियाद लेकर आए एक परिवार ने अपने ही देवर पर गंभीर आरोप लगाए है। इस पूरे घटनाक्रम का पीडित परिवार ने वीडियों भी बनबा लिया था। पीडित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उक्त वीडियों को जबरन डिलीट करा दिया। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंचकर ​न्याय की गुहार लगाई है। हां​लाकि आज सीएम का कार्यक्रम होने के चलते पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नहीं मिले। परंतु पीडित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को आवक जावक में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के अनुसार करैरा थाना क्षेत्र के बगेधरी गांव की निकिता जाटव ने पुलिस अधीक्षक कार्यलय में शिकायत करते हुए बताया है कि बीते 10 अगस्त को उसकी मां चंदा अपने घर की सफाई कर रही थी। उसके चाचा पृथ्वीराज जाटव का उसके घर से लगा हुआ मकान है। ​सफाई करते समय उसके घर में कुछ कचरा चला गया और इसी बात से नाराज होकर वह उसकी मां और छोटी वहन को गालियां देनेे लगे। जब चाचा को रोका तो वह गुस्से में आए और उसके पिता कैलाश जाटव पर पत्थरों से हमला करने लगे।

इतना ही नही जब पिता को बचाने मां पहुंची तो आरोपीयों ने मां की भी जमकर मारपीट कर डाली और उसके बाद उन्होंने मां को पकडकर उनके सिर में कुल्हाडी मार दी। जिससे वह वही मौके पर गिर गई। ​उसके बाद उन्हें पहले थाने लेकर पहुंचे जहां पुलिस उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर आई। जहां उसकी मां का इलाज जारी है।

चाचा ने छोटी बहन के मुंह पर पेशाब किया,वीडियो बनाया तो ​पुलिस ने डिलीट करा दिया
इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया है कि इस घटना के बाद आरोपी चाचा पृथ्वीराज ने उसकी छोटी बहन करीना को पकड​ लिया और उसकी जमकर मारपीट करते हुए उसकी बहन के मुंह पर पेशाब तक कर डाली। जब पीडिता ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियों बनाकर लिया और जब पुलिस ने पास पहुंचे तो पुलिस ने उक्त ​वीडियो डिलीट कराकर इस मामले में साधारण धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया। इस मामले में पीडिता ने पुलिसकर्मीयों पर भी कार्यवाही की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *