स्नेह यात्रा दे रही है समाज को जोडने का संदेश,जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

शिवपुरी। समाज के विभिन्न वर्गों में आपसी समन्वय एवं भाईचारा की भावना को लेकर मध्यप्रदेश शासन के द्धारा जनसहभागिता के माध्यम से मप्र जन अभियान परिषद के नेतृत्व में निकाली जा रही स्नेह यात्रा के आज शिवपुरी के ग्राम, करई, गगोरा, धुवानी, नया बलारपुर, बूढ़ी बरोद, सिरसौद, हाजीखेडी, बागोदा, सेमरी, मुंडेरी में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत सत्कार किया।

यात्रा के सातवें दिन आदिवासी बस्ती करई में स्वामी ब्राह्म योगानंद के सानिध्य में रक्षा सूत्र एवं तिलक लगाकर किया गया। दोपहर जनसंवाद स्थल ग्राम बूढ़ी बारोद में अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वामी योगानंद ने कहा कि हम सब लोग मिलजुल कर एक साथ भाईचारे के साथ रहे ऐसी भावना के साथ परस्पर प्रेम एवं भाईचारा बना रहे यह संदेश देने के लिए यात्रा निकाली जा रही है। हम सब मिल जुलकर एक सूत्र में बंध कर रहेंगे तभी हमारा देश उन्नति के शिखर पर आसीन होगा और हमारा भारत विश्वगुरू बनेगा।

जनसंवाद के बाद यात्रा का ग्राम सिरसौद, हाजीखेडी, बागोदा, सेमरी में भजन कीर्तन, जनसंपर्क रक्षा सूत्र एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। यात्रा में जिला समन्वयक डॉ. रीना शर्मा द्धारा यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा दिनांक 16 अगस्त से प्रारंभ होकर 26 अगसत को पूर्ण होगी। यात्रा में नवांकुर संस्था प्रतिनिधि उत्तम धाकड़, वीरेन्द्र सिंह रावत, धीरेन्द्र राजपूत, अशोक शर्मा, नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा, नरेश धाकड, आनंद धाकड़, सोवरन धाकड़, मुकेश वर्मा, रतनसिंह जाटव, मुकेश मौर्य, नरेश कुशवाह, सत्यनारायण, हरिओम शर्मा, परामर्शदाता पदमा शिवहरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *