मंत्री राठखेडा के गृह ग्राम में तीन घरों के ताले चटकाकर लाखों की चोरी,नगदी सहित सोने चांदी के जेबरात ले गए चोर

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम राठखेडा से आ रही है। जहां चोरों ने तीन घरों के ताले चटकाते हुए लाखों रूपए की चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट सहित स्नीफर डॉग को बुलाया। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि रात्रि में राठखेडा गांव में चोरी की बारदात हो गई है। जिसके चलते मंत्री का गांव होने के चलते पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और वहां पूरी टीम के साथ पहुंची। जहां जाकर पता किया तो गांव के तीन घरों के ताले चटकाकर आरोपी चोरों ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया है।
थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत ने बताया है कि एक के बाद एक यहां तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इन तीनों चोरीयों में सबसे अहम बात यह रही कि तीनों ही चोरीयों में आरोपीयों ने ऐसे कमरे से चोरी की है जिसमें कोई नहीं सोता। पूरा परिवार दूसरे कमरों में सोता रहा और चोरों ने घर को साफ कर दिया है।
बताया गया है कि गांव के गजेन्द्र वर्मा पुत्र बादामीलाल वर्मा उम्र 55 साल के 12500 रूपए नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी हुए है,इसके साथ ही दुर्गेश पुत्र कंचनलाल वर्मा के 10 हजार नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी गए है। इसके साथ ही तीसरे घर में देशराज धाकड के घर को निशाना बनाते हुए 5500 रूपए सहित सोने चांदी के गहने चोरों ने पार किए है।