खेत में दवाई डालने गए मजदूर को लगा करंट,मौके पर ही मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के बिलूखो गांव से आ रही है। जहां खेत में दबाई डालने गए मजदूर को करंट लगने से मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बाईसराम आदिवासी गांव के ही लक्ष्मण सिंह गुर्जर के खेत में दबाई डालने गया था। तभी सूचना मिली कि बाईसराम आदिवासी को करंट लग गया है। जिसपर से वहां मौके पर जाकर देखा तो बाईसराम बेहोशी की हालात में डला हुआ था। उसे उठाकर उपचार के जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Advertisement