फार्म हाउस पर महिला के साथ गंदी बात: SP के पास पहुँची तो पैर छूकर मांगी माफी

बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के टोरिया खालसा मजरा पुरा गुनाहा चक्क स्थित कृषि फार्म से आ रही है। जहाँ एक महिला के साथ फार्म हाउस पर छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। जहाँ एक मजदूर आदिवासी महिला के साथ पड़ोसी फार्म हाउस मालिक ने रात में छेड़छाड़ कर दी।

अगले दिन फिर से आया और गलती मानते हुए महिला व उसके पति के पैर छूता नजर आया। इसकी वीडियो भी बना ली है। महिला पति व अन्य लोगों के संग गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंची। कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक 35 साल की आदिवासी महिला ने पति सहित फार्म हाउस मालिक के संग एसपी ऑफिस में गुरुवार को लिखित शिकायत की है। महिला का कहना है कि वह मूल रूप से विजयपुर के खुर्राका की रहने वाली है और मायका बैराड़ के पिपलौदा कटरा में है।

परिवार कृषि फार्म टोरिया खालसा मजरा पुरा गुनाहा चक पर पति के संग रहकर खेतीहर मजदूरी करती हूं। बगल में ही धर्मपाल जाट का जाट कृषि फार्म है। महिला के अनुसार 2 अक्टूबर की रात 10 बजे खाना खाकर सो रही थी। पति थोड़ी दूर पशुओं का चारा डालने व देखने गए थे। एकाएक धर्मपाल जाट आया और आते ही झोंपड़ी के बाहर जबरदस्ती पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।

मैंने धर्मपाल को धक्का दिया और चिल्लाई, आवाज सुनकर पति दौड़कर आया बटाईदार व उसके साथी भी आ गए। इसके बाद रात 11-12 बजे थाने पहुंचे तो महिला पुलिसकर्मी नहीं होने की बात कहकर केस दर्ज नहीं किया।

अगले दिन धर्मपाल फिर से उनके पास आया और अपनी गलती स्वीकारते हुए पैर पकड़कर माफी मांगने लगा। साथ ही धमकी दी कि उसका नाती चंडीगढ़ में डेढ़ करोड़ की डकैती और एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर चुका है।

इनका कहना है
एफआईआर दर्ज कराने महिला हमारे पास नहीं आई है। एसपी ऑफिस से फोन कॉल आया था। पुलिस थाने आने पर हम तुरंत कार्रवाई करेंगे। हमने छानबीन के लिए पुलिस टीम भी गांव भेजी थी।

नवीन यादव, टीआई, पुलिस थाना बैराड़

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *