आदेश के बाद भी प्रभार नही देने पर शिक्षक शिवेंद्र जाट,छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक राजेश पाठक निलंबित

शिवपुरी। जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बदरवास विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल ढकरौरा में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। निलंबित शिक्षक शिवेन्द्र जाट ने हाईस्कूल की नई प्रभारी नेहा जैन को आदेश के बाद भी विद्यालय का प्रभार नहीं सौंपा था। इस वजह से उनको निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।
वहीं ग्वालियर संभागायुक्त ने खनियांधाना विकासखंड के हाईस्कूल गजौरा में पदस्थ अध्यापक राजेश पाठक को भी छेड़छाड़ के आरोप में निलंबित करने की कार्रवाई की है। इसके अलावा त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लेने नहीं पहुंचे जिले के बदरवास, करैरा व पिछोर के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यों को नोटिस थमाकर तीन दिन में जवाब तलब किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय हाईस्कूल ढकरीरा का प्रभार पूर्व में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिवेन्द्र जाट के पास था, लेकिन शासकीय हाईस्कूल की नई प्रभारी नेहा जैन ने शिकायत की थी कि प्राथमिक शिक्षक शिवेन्द्र जाट द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य करते हुए उनको विद्यालय का समूचा प्रभार नहीं सौंपा जा रहा है।
वहीं छात्र छात्राओं की परीक्षा व रेडक्रॉस सहित अन्य शासकीय निधि भी जमा न करते हुए खुद के पास रख ली है और कैश बुक भी नहीं सौंपी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच में यह शिकायत सत्य पाई गई। जिस पर उन्होंने शिवेन्द्र जाट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोलारस कर दिया है।
पिछोर थाने में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज होने पर शिक्षक निलंबित
खनियांधाना विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल गजौरा में पदस्थ अध्यापक राजेश पाठक के खिलाफ पिछोर थाने में धारा 354, 506 व लैंगिक अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7 व 8 के तहत पीड़िता द्वारा पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ग्वालियर संभागायुक्त ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए शिक्षक राजेश पाठक के इस कृत्य को शासकीय कर्मचारी के आचरण व पदीय दायित्वों के विपरीत मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिलाधीश कार्यालय शिवपुरी रखा गया है।