जंगली सूअरों के आतंक से ग्रामीणों में फैली दहशत एक बालक और बुजुर्ग को किया घायल

रन्नौद। खबर शिवपुरी जिले रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है सिंघारई गांव कि है जहॉ जंगली सूअर के हमले से एक 15 वर्षीय बालक सहित एक 60 साल का बुजुर्ग घायल हो गए। जंगली सूअर के हमले में घायल हुए बुजुर्ग को रन्नौद के स्वास्थ्य केंद्र और बालक को मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग को दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार सिंघारई गांव का रहने वाला 15 वर्षीय हेमंत यादव पुत्र शंभु यादव अपने घर से खेत के लिए जा रहा था। तभी जंगली सूअर ने हेमंत पर हमला बोल दिया। इस हमले में हेमंत के पैर में चोट आई है।
परिजनों ने उपचार के लिए हेमंत को शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है इसके कुछ देर बाद जंगली सूअर ने गांव के रहने वाले संग्राम सिंह यादव को अपना निशाना बनाते हुए बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बुजुर्ग संग्राम सिंह को परिजनों ने रन्नौद के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से जंगली सूअरों का आतंक बना हुआ है। इसकी शिकायत रन्नौद क्षेत्र के वन विभाग के ऑफिस में दर्ज कराई है।