सगाई टूटने पर भड़के मंगेतर ने शराब के नशे धुत्त होकर मां बेटी के साथ कर दी मारपीट

शिवपुरी। खबर जिले के फिजीकल क्षेत्र से आ रही जहॉ एक युवती की सगाई दो साल पहले हुई थी जब युवती को पता चला कि उसको मंगेतर शराब का शौकीन है। तो उसने सगाई तोड़ दी। इस बात से भड़के युवक ने शराब के नशे धुत्त होकर मंगलवार की रात अपने एक दोस्त के साथ युवती के घर में घुसकर युवती सहित उसकी मां के साथ जमकर मारपीट कर दी। इसकी शिकायत युवती ने फिजिकल थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है।

जनकारी के अनुसार फिजिकल थाना क्षेत्र के विवेकानंदपुरम की रहने वाली 26 वर्षीय स्वेता जैन पुत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने फिजिकल थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दो साल पहले मेरी सगाई गांधी चौक के रहने वाले आयूष गोयल से हुई थी। मुझे बाद में मालूम चला कि आयूष शराब पीता है इसलिए मैंने सगाई तोड़ दी, इसी बात को लेकर 15 अगस्त की रात करीब 08.30 बजे आयूष गोयल और उसका दोस्त शिवम शिवहरे मेरे घर पहुंचे।

मैं और मेरी मां मीना जैन घर का दरवाजा बंद कर सो रहे थे। दोनों ने दरवाजे को लाते मार कर तोड़ दिया और घर के भीतर घुसकर मेरे और मेरी मां के साथ मारपीट कर दी। इतने में हमारे पड़ोसी अर्पित शर्मा व शैलेन्द समाधिया आ गए जिन्होने हमें बचाया। आयुष ने मुझे धमकी दी है कि अगर मैंने उससे शादी नहीं की तो वह मुझे व मेरी मां को जान से खत्म कर देगा।फिजिकल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *