BF के साथ भाग गई छात्रा: ​किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही 20 साल की युवती शौच के बहाने अपने BF के साथ रफूचक्कर

शिवपुरी। एक 20 साल की छात्रा शौच जाने के बहाने के अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। जिसकरी सूचना लड़की के परिजनों ने बैराड़ थाने पहुंच कर दर्ज करायी है। छात्रा अपने भाई और मां के साथ बैराड़ में किराए के म​कान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार बैराड़ के धोरिया रोड़ पर किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही एक 20 बर्षीय युवती बीते रोज सोमबार को अपने प्रेमी के साथ के साथ भाग गई है। युवती अपने मां औश्र भाई के साथ रह रही थी। परिजन ग्राम बैंचाई में रहते है। 14 अगस्त को करीब दोपहर 12 बजे शौच की कहकर कमरे से चली गई थी। जिसके बाद काफी देर तक वापस नहीें आने पर उसकी मां और भाई ने तलाश किया तो उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने आज बैराड़ थाना पहुंच कर सूचना दी।

लड़की की मां ने बताया कि वह अपने प्रेमी शिवराज उर्फ छिंगा धाकड़ निवासी बैचाई के साथ भागकर जा सकती है। युवती के परिजनों की सूचना पर से बैराड़ थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

स्वतंत्रता दिवस विज्ञापन

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *